Quick Links


महाराजा हरिश्चन्द्र

महाराजा हरिश्चन्द्र सुर्यवंश के प्रतापी राजा सत्यव्रत के पुत्र थे तथा अयोध्या के राजा थे I वह मुख्य रूप से अपनी दया न्याय के लिये प्रसिद्ध थे I उनकी दो प्रमुख विशेषताएं थी पहली कि वह हमेशा अपने वचन से नहीं बदलते थे I दूसरी अपने जीवन में कभी असत्य नहीं बोला इसलिए वे सत्यवादी महाराजा हरिश्चन्द्र के नाम से भी प्रसिद्ध हुए जीवन का महत्वपूर्ण तथ्य विपरीत परिस्थितियों में जीवन की कठिनाइयों से सामना करके उन पर विजय प्राप्त करना है I