Quick Links


प्रवेश नियम

महाविद्यालय का संचालन

(1) विश्वविद्यालय के आदेशानुशार पाठ्क्रम में न्यूनतम उपस्थिति 75 प्रतिशत है I इसके अभाव में विश्वविद्यालय द्धारा सम्बन्धित छात्र/छात्राओं को विश्वविद्यालय परीक्षा में वंचित किया जा सकता है I महाविद्यालय में निम्नांकित दिवसों पर सभी छात्र एवं छात्राओं को उपस्थित रहना अनिवार्य होगा I (i) 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस)
(ii) 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस)
(iii) 5 सितम्बर (शिक्षक दिवस)
(iv) 2 अक्टूबर (गाँधी जयंती)
(v) महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव
(vi) प्रायोगिक परीक्षा के दिवसों में
(vii) महाविद्यालय में होने वाले सभी प्रकार के उत्सव, समारोह व अन्य सहगामी कार्यक्रम

(2) महाविद्यालय में प्रत्येक छात्र/छात्रा को अवकाश स्वीकृत कराकर ही उसका उपयोग करना चाहिए I विपरीत आचरण अनुशासनहीनता समझा जाएगा I

(3) किसी भी छात्र एवं छात्रा को बिना पूर्व अवकाश स्वीकृत कराये बिना सुचना दिए लगातार 10 दिन अनुपस्थित रहने पर महाविद्यालय से उसका नाम निरस्त कर दिया जाएगा I प्राचार्य द्धारा अनुपस्थित रहने के कारण के बारे में संतुष्ट होने के बाद ही पुनः प्रवेश की अनुमति दी जाएगी (ऐसी अनुमति एक बार से अधिक नहीं होगी) I

(4) पुनः प्रवेश महाविद्यालय द्धारा निर्धारित शुल्क जमा कराने पर ही मिलेगा I

(5) सभी छात्र एवं छात्राओं को महाविद्यालय की दैनिक प्रार्थना से लेकर अपनी समस्त शिक्षण कशाओं में उपस्थित रहना अनिवार्य है I विपरीत आचरण अनुशासन हीनता मानी जायेगी I

अवकाश

महाविद्यालय में राज्य सरकार द्धारा घोषित सभी राजपत्रित अवकाश तथा विश्वविद्यालय शैक्षिक कलेण्डर के अनुशार अवकाश रहेंगे I
(क) दीपावली, दशहरा, होली अवकाश इसकी सूचना अलग से महाविद्यालय में दी जाएगी I
(ख) शीतकालीन अवकाश इसकी सूचना अलग से महाविद्यालय में दी जाएगी I
(ग) ग्रीष्मकालीन अवकाश इसकी सूचना अलग से महाविद्यालय में दी जाएगी I